Home मोहनिया मोहनिया में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे जाम...

मोहनिया में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे जाम किया

मोहनिया में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने हाईवे किया जाम

Bihar, कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर दूरी पर वार्ड संख्या 12 में मंगलवार दोपहर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से बांस का डंडा और सीमेंट का पॉट पुलिस को बरामद हुआ है। हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने दिल्ली–कोलकाता हाईवे (NH-19) पर जाम लगाकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाईवे जाम मोहनिया

सूचना मिलने पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार सहित तीन थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन देने के बाद कई घंटों बाद जाम हटवाया जा सका।

ऐसे हुई वारदात

बताया जाता है कि मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी खुर्शीद गद्दी के 28 वर्षीय पुत्र सलीम अली की मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना से नाराज़ लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और हाईवे जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया जाएगा।

लोगों ने लगाया आरोप: “जंगल राज, दिनदहाड़े हत्या”

स्थानीय निवासी याहिया ख़ां ने कहा—
“पूरी तरह जंगल राज की स्थिति है। दिनदहाड़े हत्या की जा रही है। जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, हम लोग शव नहीं उठने देंगे।”

पुलिस ने क्या कहा?

मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने घटनास्थल पर बताया— प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। रूट लाइन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल से बरामद बांस का डंडा, बल्ला और सीमेंट का पॉट जब्त कर लिया गया है। काफी प्रयास के बाद लोगों को समझाकर हाईवे जाम खुलवाया गया है।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version