Home मोहनिया मोहनिया के अवारी गांव में जन्मदिन उत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान...

मोहनिया के अवारी गांव में जन्मदिन उत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान किशोर को लगी गोली

जन्मदिन उत्सव में हर्ष फायरिंग

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अवारी गांव में शनिवार की रात जन्मदिन उत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोर की जांघ में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में रात में ही अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

During the joyous firing in Avari village under Mohaniya police station area of ​​Kaimur district on Saturday night, a teenager was shot in the thigh during joyful firing, after which he was rushed to the sub-divisional hospital in the injured state at night, from where the doctor gave first aid to the injured. After that, he was referred for better treatment.

जानकारी के अनुसार अवारी गांव में शनिवार की रात जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा था इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई, गोलीबारी में गांव के ही निवासी मनोज कुमार के पुत्र विकास कुमार की जांघ में गोली लग गई, जिसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, लहूलुहान अवस्था में उसे आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने किशोर की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को रेफर कर दिया है।

According to the information, the birthday celebration was being celebrated in Grateful village on Saturday night, during which there was a joyful firing, in the firing, Vikas Kumar, son of Manoj Kumar, a resident of the village, got shot in the thigh, after which he fell to the ground after getting injured. He was rushed to the sub-division hospital in a bloody state, where the doctor, seeing the seriousness of the condition of the teenager and the incident of firing, has referred the injured.

Exit mobile version