पटना (बिहार): मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा भड़क उठी। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय दबंग नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना भदौर थाना क्षेत्र के बसावन चक गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुलारचंद यादव अपने समर्थकों के साथ गांव में प्रचार कर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से वे सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें अपनी गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान पाए गए हैं।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई। मृतक के स्वजनों ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को इस वारदात के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही एएसपी राकेश कुमार, डीएसपी, और कई थानों की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए पूरे बसावन चक और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी राजनीतिक संबंध पर टिप्पणी करने से इनकार किया है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हत्या से पहले दो गुटों के बीच झड़प और गोलीबारी हुई थी, जिसमें दुलारचंद यादव के पैर में गोली लगी थी। बीच-बचाव के दौरान हमलावरों ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना के बाद इलाके में तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस पूरे गांव में लगातार गश्त कर रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।