Home मोहनिया मेडिकल कालेज निर्माण को लेकर पटना से आई टीम ने किया भूमि...

मेडिकल कालेज निर्माण को लेकर पटना से आई टीम ने किया भूमि निरीक्षण

Bihar:  मोहनियां, सीएम नीतीश कुमार के द्वारा कैमूर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा के बाद इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है। जिसे लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मोहनियां के दादर में भूमि का निरीक्षण किया गया। आपको बता दे की यहां 22 एकड़ जमीन है। जहां मेडिकल कालेज बनने से जिला वासियों को काफी लाभ  होगा। दादर मौजे की जमीन एनएच 30 मोहनियां आरा पथ से सटे पश्चिम में है। जंहा से जीटी रोड व रेलवे स्टेशन भी नजदीक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsपटना से आई टीम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं मोहनियां के एसडीएम राकेश कुमार सिंह, डीसीएलआर कमला कांत त्रिवेदी, सीओ पुष्पलता इत्यादि शामिल रहे। टीम के द्वारा बारीकी से दादर गांव के समीप खाली पड़ी 22 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया गया। टीम स्वास्थ्य सचिव को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। टीम के निरीक्षण से मोहनियां में मेडिकल कालेज खोलने की उम्मीद जगी है जिस कारण लोगों में खुशी का माहौल है। स्थानीय विधायक संगीता कुमारी ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव से मिलकर मोहनियां में मेडिकल कालेज खोलने का आग्रह किया था। उन्होंने विधान सभा में भी यह मुद्दा उठाया था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत से मिलकर मोहनियां में मेडिकल कालेज के लिए जमीन उपलब्ध होने की बात कही थी। दादर गांव के समीप एनएच 30 मोहनियां आरा पथ से पश्चिम 22 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। यहां मेडिकल कालेज का निर्माण होने से जिलेवासियों को काफी लाभ होगा। उक्त स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में है। अनुमंडल मुख्यालय मोहनियां से भी यहां की दूरी बहुत कम है। मोहनियां का भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेलखंड पर अवस्थित है। मोहनियां से ही जीटी रोड व बक्सर मुंडेश्वरी पथ गुजरता है। ये दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। मोहनियां प्रखंड में मेडिकल कालेज का निर्माण हर दृष्टिकोण से सही होगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

 

Exit mobile version