कैमूर (बिहार): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीह भूजैना में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्चा मकान अचानक धराशाई हो गया, जिसके मलबे में दबकर 70 वर्षीय रामाधार राम की मौत हो गई। मृतक ग्राम डीह भूजैना के ही निवासी बताए जाते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय रामाधार राम अपने पुत्र के साथ घर में सोए हुए थे। बारिश के बीच रात करीब 12 बजे मकान गिरने लगा तो पुत्र समय रहते बाहर निकल गया, लेकिन वृद्ध रामाधार राम चौकी से उठकर बाहर निकलने की कोशिश कर ही रहे थे कि मलबे के नीचे दब गए। शोर सुनकर परिजन और स्थानीय लोग जुटे और काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया, लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।