Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणीपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। कैंसर के इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था कर घर लौट रहे देवर और भाभी पर रास्ते में लाठी-टांगी से हमला कर दो लाख से अधिक की रकम लूट ली गई। हमले में देवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इलाज के लिए जुटाए गए पैसे रास्ते में छीन लिए
मामले को लेकर कल्याणीपुर निवासी अकबर खान, पिता मुजाहिदीन खान, ने चैनपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई सद्दाम खान और पत्नी हीना बीवी महाराष्ट्र के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इलाज के लिए पैसों का इंतजाम कर वे शाम करीब 7:30 बजे घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे जमालू मियां के घर के पास पहुंचे, तभी जमालू मियां, उनके पुत्र राजू मियां और अनवर मियां ने अचानक लाठी और टांगी से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल देवर, महिला के साथ भी मारपीट
हमले में सद्दाम खान के सिर और आंख के नीचे गंभीर चोटें आईं। उसकी आंख के निचे की हड्डी टूट गई और शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं। जब बीच-बचाव करने के लिए उसकी भाभी हीना बीवी आगे बढ़ीं, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और इलाज के लिए रखे दो लाख दस हजार रुपए छीन लिए।
हमले के दौरान छीना-झपटी में महिला का कान फट गया और उसके झुमके भी लूट लिए गए।
पुलिस में मामला दर्ज, कार्रवाई शुरू
घटना के बाद परिजन घायल सद्दाम खान को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले भभुआ सदर अस्पताल, और बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल सद्दाम का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।