पटना/बाढ़: बाढ़ रेलवे स्टेशन पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफार्म पर गांजा पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 11:30 बजे प्लेटफार्म संख्या-1 के पूर्वी छोर पुराने आरपीएफ बैरक के पास हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक प्लेटफार्म पर बैठकर गांजा पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि राजू उर्फ लंगड़ा (दोनों पैर से दिव्यांग) ने 27 वर्षीय भोनुपाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में भोनुपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
भोनुपाल को बचाने के दौरान गणेश पाल नामक युवक भी चाकू से घायल हो गया। घटना की जानकारी तुरंत रेल पुलिस को दी गई, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि पुलिस समय पर नहीं पहुंची। इस बीच आरोपी राजू उर्फ लंगड़ा मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों घायलों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भोनुपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गणेश पाल का इलाज करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
रेल पुलिस और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।
इस हत्या के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग घटना को लेकर रेल पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।