Bihar, कैमूर (चैनपुर): बुधवार को कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने चैनपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एसपी ने बताया कि चैनपुर क्षेत्र में 21 अपराधियों के खिलाफ सीसीए (Crime Control Act) के तहत कार्रवाई की गई है। यह कदम उन व्यक्तियों पर उठाया गया है जो गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को निर्देश दिया कि नियमित गुंडा परेड कराई जाए ताकि अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो।
इसके अलावा, एसपी शुक्ला ने नक्सली मामलों से जुड़े लंबित केसों की समीक्षा की और फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए ठोस रणनीति बनाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि नक्सली गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसना और क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एसपी ने क्षेत्र में दिन-रात पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनावी अवधि में किसी भी तरह की हिंसा, डर या अवैध गतिविधियों को रोकना अनिवार्य है।
एसपी ने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के दौरान कोई लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। एसपी के निर्देशों के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सख्ती दोनों बढ़ने की उम्मीद है। इससे न केवल चुनावी शांति बनी रहेगी, बल्कि आम नागरिकों का पुलिस पर भरोसा भी मजबूत होगा।