Home बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना

ns news

Bihar: बांका पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कहने पर इस तरह का बयान दे रहे हैं उनके बयान पर बात करने की जरूरत नहीं है वह बार-बार ऐसा बयान दे रहे हैं मतलब उन्हें कोई और चला रहा है हमने उस आदमी को कितना बढ़ाया है एमएलए बनाया हम लोगों ने अपनी तरफ से पार्टी का लीडर बनाया, फिर भाग गया, फिर एक बार आ गया, राज्यसभा सांसद भी बना दिया, फिर भाग गया तीसरी बार आ गया तीसरा बार आया तो बोला कि हर हाल में रहेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जेडीयू के प्रदेश अध्य्क्ष उपेंद्र कुशवाहा

सीएम ने कहा कि जब वह आए तो हमने सब दे दिया लेकिन हमको आश्चर्य हो रहा है हम बात करें कि हम बात करेंगे वह कोई बात नहीं कर रहा और उसको इज्जत देते रहे, अचानक यह सब 2 महीने के अंदर हुआ रोज बोलने का मतलब क्या है इसका प्रचार कौन कर रहा है हमारी पार्टी में कोई बोलेगा उसका प्रचार नहीं होगा आप जरूर समझे कि वह किसी और के लिए बोल रहा है तो प्रचार हो रहा है।

‌मुख्यमंत्री ने कहा कि उसको जो इच्छा है वह करें हमने तीसरी बार उसको एक्सेप्ट किया है, जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या यह भाजपा की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे हैं, तो उन्होंने बोला कि आप समझ लीजिए, प्रचार किया जा रहा है, हमारी पार्टी को एक बार किसी ने नुकसान किया वह जिसके साथ हम 2017 में आए थे, 2019 में हम लोगों ने साथ में चुनाव लड़ा हम लोगों ने कहा कि भाई तीन-चार तो दीजिएगा ना मंत्रिमंडल में लेकिन वह एक ही दे रहे थे तब हमने कहा कि नहीं लेंगे। ‌

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में बस एमएलसी हैं, किसी पद पर नहीं हैं, जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चुनाव हुआ है, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष को लेकर कोई चुनाव नहीं हुआ है, जदयू में उनका कोई पोस्ट नहीं है, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि अब उपेंद्र कुशवाहा के लिए पार्टी में कुछ बचा नहीं है, उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के मर्यादा को तार-तार कर दिया है, हमारे नेता नीतीश कुमार ने उनको बहुत मान सम्मान दिया लेकिन उन्होंने सिर्फ बदनामी की है।

Exit mobile version