Home बिहार उपेंद्र कुशवाहा ने कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम पर बोला हमला

उपेंद्र कुशवाहा ने कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम पर बोला हमला

ns news

Bihar: जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपनी पार्टी जदयू पर हमलावर है उन्होंने नीतीश कुमार के फैसले और राजद जदयू के बीच हुई डील को लेकर सवाल खड़ा किया और कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश कुमार पर हमला भी बोला। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश कुमार के बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह अब साबित हो गया कि दोनों पार्टियों के बीच कुछ डील हुआ है मुख्यमंत्री कहते हैं कि कैबिनेट विस्तार पर फैसला तेजस्वी यादव लेंगे जो यह बताता है कि अब वह कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं जबकि कैबिनेट विस्तार करना सिर्फ उनका अधिकार है उनकी बातों से कहीं ना कहीं दिल की बात साबित होती दिखाई दे रही है। ‌

19-20 फरवरी को होने वाली बैठक को लेकर जदयू नेतृत्व द्वारा अवैध घोषित किए जाने के फैसले पर उन्होंने आश्चर्य जाहिर किया और कहा कि यह मेरी समझ से बाहर है जिस बैठक में सिर्फ जदयू के कार्यकर्ता को बुलाया गया है पार्टी रोज कमजोर और बर्बाद होते जा रही है, किसी दूसरी पार्टी के लोगों को नहीं वह भी इसलिए कि कैसे जदयू को मजबूत किया जाए।

खुद के सीएम बनने की इच्छा के सवाल पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री बनने की सोच सकता है तो मैं मुख्यमंत्री बनने की इच्छा क्यों नहीं रख सकता, वही बीजेपी में जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब बिल्कुल अफवाह है मैं अपनी पार्टी जदयू में रहकर ही पार्टी को टूटने से रोकने का प्रयास कर रहा हूं।

Exit mobile version