Home अररिया मुखिया की दबंगई महिला को बांधकर पीटा, मुखिया सहित एक दर्जन पर...

मुखिया की दबंगई महिला को बांधकर पीटा, मुखिया सहित एक दर्जन पर केस दर्ज

महिला को बांधकर पीटा

Bihar: अररिया जिले के भुना मजगामा पंचायत के मुखिया के द्वारा एक महिला पर गलत आरोप लगाते हुए पंचायत में गाली गलौज करते हुए एक दर्जन दबंगों के साथ मिलकर सरेआम पिटाई की गई, पीड़ित महिला ने महलगांव थाना में मुखिया शाहिद आलम सहित एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महलगांव थाना
महलगांव थाना

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए महलगांव के प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर झा ने बताया कि आरोपित का नाम तालिबान है, अन्य आरोपितों में मुखिया शाहिद आलम के अलावा मंजर, तालिबान, हसीब, राशिद, आलम, मोजीब, रब्बान, सुफियान, ताजुद्दीन शामिल है, दर्ज केस के अनुसार 20 जनवरी की रात एक विवाहित अपने घर में अकेली सोई थी, देर रात पेशाब के लिए घर से बाहर निकली, इसी बीच पड़ोसी मुसब्बिर नामक आरोपी बुरी नियत से उनके घर में घुस गया, इसी बीच महिला के ससुर ने मुसब्बिर को देख लिया और बाहर से दरवाजा बंद कर शोर मचा लगे, शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए दरवाजा खोला गया लेकिन मुसब्बिर लोगों को चकमा देकर भाग निकला।

अगले दिन 21 जनवरी को मुखिया के तुगलकी फरमान पर पीड़ित के दरवाजे पर पंचायत बुलाई गई जिसमें पीड़ित को भी बुलाया गया, भरी सभा में महिला को जलील करने के नियत से मुखिया अश्लील बातें पूछते हुए महिला को बांध का लटकाने का आदेश दिया, आदेश मिलते ही मंजर, तालिबान आदि ने मिलकर घर के बल्ली से खींचकर बांध दिया जिससे महिला ने लज्जा भंग होने की बात कही।

आरोपितों ने भीड़ के बीच गाली गलौज करते हुए महिला को फांसी पर लटकाने की बात कर रहे थे, महिला के साथ आरोपितों ने बांस की छड़ी से मारपीट भी की, महिला इस बीच महिला चीखती और चिल्लाती रही लेकिन आरोपितों को तनिक भी दया नहीं आई, महिला के दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तालिबान गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, साथ ही मुखिया के कारनामे की चर्चा हर जगह हो रही है।

Exit mobile version