Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी में विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी करते हुए विद्युत विभाग की टीम के द्वारा एक उपभोक्ता को मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है जिनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में विद्युत कनिय अभियंता विद्युत आपूर्ति शाखा चौरसिया के रामाकांत सिंह के द्वारा बताया गया है, विद्युत चोरी की सूचना पर प्रवीण कुमार विद्युत अधीक्षक अभियंता एसटीएफ सासाराम नवीन कुमार सहायक विद्युत अभियंता मोहनिया एवं मानव बल नंदू सिंह आदि के द्वारा डोभरी में छापेमारी की गई।
जहां संकट्ठा तिवारी पिता सत्यनारायण तिवारी के द्वारा मीटर बायपास करते हुए विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी विद्युत चोरी के मामले में 27442 का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।