Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसोई में बीते 22 फरवरी 2025 की सुबह 7 बजे एक व्यक्ति को घेर कर मारपीट किए जाने के मामले में दर्ज FIR के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान गुड्डू खान उर्फ सेराज खान पिता समुल्ला खान के रूप में हुई है जो ग्राम मसोई के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो कि 22 फरवरी 2025 के तिथि को सुबह 7 बजे ग्राम मसोई के निवासी धर्मेंद्र बिंद पिता कुटरु बिंद अपने बाइक से जा रहे थे तभी, फोही मस्जिद के समीप गुड्डू खान सहित आधा दर्जन लोग धर्मेंद्र बिंद को घेर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिसमें वह घायल हो गए थे, इलाज के उपरांत उनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी गुड्डू खान को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले को लेकर 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी, छापेमारी के दौरान सभी लोग फरार चल रहे थे, गुप्त सूचना का आधार पर गुड्डू खान उर्फ सेराज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।