Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में 20 मार्च 2023 की शाम मारपीट के मामले में थाने में दर्ज 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के आरोपियों को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में लालबाबू तिवारी पिता स्वर्गीय राम लखन तिवारी, शिवम तिवारी पिता लालबाबू तिवारी एवं सत्यम तिवारी पिता लालबाबू तिवारी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 20 मार्च 2023 की शाम 7:30 बजे आवेदक कृष्णानंद तिवारी पिता नंदलाल तिवारी गांव के ही अपने एक मित्र विनोद तिवारी के साथ भभुआ से अपने गांव सिकंदरपुर लौट रहे थे, उस दौरान घर पहुंचने ही वाले थे कि रास्ते में अपने दरवाजे पर लालबाबू तिवारी शिवम तिवारी एवं सत्यम तिवारी के द्वारा दोनों को रोक लिया गया, और सभी लोग हाथ में लिए राॅड और डंडे से विनोद तिवारी के साथ मारपीट करने लगे।
जब बीच बचाव करने के लिए आवेदक कृष्णानंद तिवारी पहुंचे और झगड़ा छुड़ाने का प्रयास करने लगे तो सभी लोग गाली गलौज करते हुए कृष्णानंद तिवारी के साथ भी मारपीट करने लगे राॅड से सर पर मार देने के कारण कृष्णानंद तिवारी का सर फट गया गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर किया गया इलाज उपरांत थाने में आवेदन दिया गया था।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी मगर सभी लोग घर से फरार थे शुक्रवार को नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।