Home चैनपुर अगलगी एवं मारपीट मामले में फरार 6 लोग हुए गिरफ्तार भेजा गया...

अगलगी एवं मारपीट मामले में फरार 6 लोग हुए गिरफ्तार भेजा गया जेल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दुकानों में फरार चल रहे कुल 6 लोगों को पुलिस के द्वारा अभियान चलाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, पहली छापेमारी ग्राम बढ़ौना में पुलिस के द्वारा की गई जहां से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”57″ order=”desc”]

थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम बढ़ौना के निवासी शंभू राम पिता स्वर्गीय रामसूरत राम के द्वारा अगलगी के मामले में कांड संख्या 19/ 2010 दर्ज करवाई गई थी, इस मामले में पांच वारंटी सुग्रीव राम, विदेशी राम, रामसूरत राम, सदाबृज राम, एवं सिपाही राम के ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी था, गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किए गए मगर सफलता नहीं मिली रविवार की सुबह सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सभी लोगों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

NAYESUBAH

वहीं दूसरी छापेमारी थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में करते हुए मारपीट एवं छिनौती के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय शंकर तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी पिता बदन तिवारी के रूप में हुई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया मारपीट के मामले में करजी के निवासी विजय शंकर तिवारी के ऊपर कांड संख्या 2/22 कांड दर्ज हुई थी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी मगर वह फरार थे रविवार की सुबह सूचना मिली आरोपित घर पर है, सूचना पर तत्काल छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाने के उपरांत मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

Exit mobile version