Home चैनपुर मामा के घर जा रही विवाहिता अचानक हुई लापता दर्ज हुई FIR

मामा के घर जा रही विवाहिता अचानक हुई लापता दर्ज हुई FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ गांव की निवासी एक लड़की अपने मामा के घर जाने के दौरान अचानक बीच रास्ते से गायब हो गई परिवार वालों के द्वारा आशंकित होकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विवाहित के लापता होने को लेकर लड़की के पिता सुराहू सिंह ग्राम मेढ़ के निवासी ने बताया है, इनके द्वारा हिंदू रीति रिवाज से करहगर थाना क्षेत्र के ग्राम बकसरा में सूरज कुमार पिता उद्दल सिंह से विवाह किया गया था, अचानक से कुछ पारिवारिक विवाद के कारण इनके समाधि उद्दल सिंह इनकी पुत्री प्रियंका कुमारी को शादी के 2 माह बाद इनके साल सोनू कुमार पिता दासु सिंह ग्राम अखलासपुर में पहुंचा दिए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]

इसकी सूचना उनके साल के द्वारा इन्हें दी गई जिसके बाद पुत्री को अपने घर ले आए अचानक से दो दिन पूर्व उनके साल के द्वारा फोन करके कहा गया कि प्रियंका को उनके घर भेज दे, जिसके बाद दोपहर 11:00 बजे के करीब अपने मामा के घर जाने के लिए विवाहित घर से निकली मगर देर शाम तक वह नहीं पहुंची तो घरवाले चिंतित हुए और खोज बीन की गई, मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली है, किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है जिसे लेकर चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई गई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

वही इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, अचानक बीच रास्ते से लापता हो जाने के मामले में विवाहिता के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच की जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

Exit mobile version