Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम असराढी़ में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का मामला सामने आया है, महिला द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है घायल महिला का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम असराढी़ के निवासी विमला देवी पति बब्बन बिंद के द्वारा बताया गया है 25 जुलाई 2023 की तिथि को अपनी बेटी अनिता कुमारी एवं पुत्र अर्जुन बिंद के साथ घर में घरेलू काम कर रही थी, मारपीट के दौरान ग्राम असराढी़ के निवासी मनई बिंद, कलिंदर बिंद, बालिस्टर बिंद तीनों के पिता रामसूरत बिंद एवं रामसूरत बिंद पिता स्वर्गीय विश्वनाथ बिंद रामसूरत बिंद की पत्नी बुधनी देवी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा और अवैध हथियार लेकर घर में घुस गए, और मारपीट की जाने लगी।
मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद बेटा और बेटी को अवैध कट्टे के बल पर चुप कराए रखा गया, जबकि महिला विमला देवी के साथ मारपीट की जाने लगी मारपीट के दौरान जब विमला देवी बेहोश हो गई तो सभी लोग घर में जमकर लूटपाट किए एवं महिला के शरीर पर पहने गहने को भी लोगों ने छीन लिया एवं नगद रुपए सहित गहना एवं घर के काशा एवं पीतल के बर्तन आदि लूटकर ले गए, घर से लूट कर ले गए नगद रुपए गहने बर्तन आदि की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के करीब है।
घर में मारपीट और लूटपाट की घटना एक साजिश के तहत करवाई गई है, इसके मुख्य साजिशकर्ता कालिका बिंद ग्राम लखमणपुर एवं दद्दन राम पिता शुकर राम ग्राम बौरई के द्वारा रची गई है, इलाज करवाने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया महिला से मारपीट से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ था, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।