Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमा पर बिऊरी गांव के बगल में स्थित कर्मनाशा नदी से एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का नग्न अवस्था में शव चांद पुलिस के द्वारा सोमवार की सुबह बरामद किया गया है,
वही शव बरामदगी की सूचना पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक बिऊरी गांव के समीप स्थित कर्मनाशा नदी में शव को तैरते हुए स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा देखा गया था जिसके बाद इसकी सूचना चांद थाने को दी गई सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और नदी में तैर रहे शव को बाहर निकलते हुए शव कब्जे में लेकर चांद थाने लाया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों के माध्यम से मृतक महिला के पहचान करवाने की काफी कोशिश की गई।
मगर उक्त महिला को कोई नहीं पहचान सका जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है।
वही नग्न अवस्था में बरामद महिला के शव को लेकर लोगों के द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं लोगों के द्वारा तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं, शुरूआती परीक्षण के दौरान मृतक महिला के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार के द्वारा बताया गया, नदी से बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, शव की पहचान अभी नहीं हुई है पहचान के लिए मर्चरी हाउस में 72 घंटे तक रखा जाएगा, 72 घंटे तक शव की पहचान नहीं होने पर दाह संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की जाएंगी।