Home चैनपुर मरीज के साथ आए आगंतुक ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

मरीज के साथ आए आगंतुक ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर पेट्रोल पंप जो चैनपुर थाना से पूरब की तरफ स्थित है शुक्रवार दो बाइक सवार टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसके बाद रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर के द्वारा एक बाइक सवार को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया मगर इलाज को प्रारंभ करने में लगभग 1 घंटे के का विलंब किया गया जिस पर राहगीर के द्वारा नाराजगी प्रकट प्रकट करते हुए चैनपुर सीएचसी पर कई आरोप लगाए गए हैं, घायल व्यक्ति की पहचान रौशन कुमार पिता राजेश साह प्रयागबिगहा गगवली रोहतास के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम औसान के निवासी इबरार अंसारी के द्वारा बताया गया इनका ननिहाल चैनपुर के बड़ी तकिया में है, सुबह के पहर यह अपने ननिहाल जा रहे थे, उस दौरान भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप जो चैनपुर थाना से पूरब की तरफ स्थित है वहां पर बाइक पर सवार दो लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति काफी खराब थी, दर्द से काफी कराह रहा था मानवता के नाते इनके द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया।

जब यह सीएचसी में पहुंचे थे तो 8:05 के करीब समय हुआ था, मौके पर मौजूद चिकित्सक द्वारा पर्चा कटाने के लिए कहा गया पर्चा कटाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी इन्हें कभी इस रूम तो कभी उस रूम में लगातार भेजा जाता रहा, जिसके बाद जब यह पर्चा कटाके पहुंचे तो चिकित्सक के द्वारा सिर्फ पर्चा लिख कर छोड़ दिया गया, लगभग 1 घंटे के बाद घायल व्यक्ति का इलाज प्रारंभ हुआ, उस दौरान पूरे समय घायल व्यक्ति कराहता रहा, जबकि इनके द्वारा लगातार चिकित्सकों से गुहार लगाई जा रही थी, मगर उस दौरान कई सीएचसी के कमरों में ताले लगे हुए थे जो मौजूद थे वह अनसुनी कर रहे थे।

इससे जुड़ी जानकारी 8 बजे के बाद ओडी में मौजूद चिकित्सक शशि शेखर से लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया हैंडओवर और टेकओवर के कारण कुछ विलंब हुआ था 8 बजे तक ओडी में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार के द्वारा पर्चा पर दवाइयां लिखी गई थी, जिसके बाद जब यह ओडी में पहुंचे तो इनके द्वारा मरीज का इलाज किया गया।
दरअसल जिन राहगीर के द्वारा दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को चैनपुर सीएचसी तक पहुंचाया गया था, उसका आरोप था कि इमरजेंसी होने के बाद भी मौके पर मौजूद चिकित्सक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे, लगातार इन्हें कभी इस रूम में तो कभी उस रूम में भेजा जा रहा था, जबकि दुर्घटनाग्रस्त मरीज दर्द से कराह रहा था जिसे लोग नजरअंदाज कर रहे थे।

Exit mobile version