Home पटना मजदुर की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

मजदुर की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

मृतक का आरोपी के साथ पूर्व का कोई विवाद नहीं है।

Bihar:  पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाबीघा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा घर से बुला एक युवक को गोली मार हत्या कर दिया गया है। मृतक की पहचान राणाबीघा गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में की गई है, जो मजदूरी करता था। गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही हत्या का आरोप उसके साथ रहने वाले जन्मेजय सिंह उर्फ बंटी सिंह पर लगाया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस सम्बन्ध में मृतक के भाई जयराम कुमार ने बताया कि मृतक आरोपी के साथ रहता था, आरोपित ने उसे घर से बुलाकर गांव से दूर ले जाकर दो गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का आरोपी के साथ पूर्व का कोई विवाद नहीं है। आरोपी ने गोली मारकर युवक को पास के पईन में फेंक दिया, जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी गई डायल 112 मौके पर पहुंचकर घायल को अनुमंडलीय अस्पताल ले गई लेकिन रास्ते में है युवक की मौत हो गई।

इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर एसडीपीओ-1 आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि राणाबीघा गांव के पास एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों के द्वारा बताया गया कि गांव के ही जन्मेजय सिंह उर्फ बंटी सिंह के द्वारा गोली मार दी गई है। युवक की अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

 

 

Exit mobile version