Home मुजफ्फरपुर मछली कारोबारी और उसके पुत्र की मौत को ऑटो चालक बता रहा...

मछली कारोबारी और उसके पुत्र की मौत को ऑटो चालक बता रहा सड़क दुर्घटना, पुलिस की जांच जारी

मृतक मिथिलेश

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मछली कारोबारी मिथिलेश सहनी और उनके 4 वर्षीय पुत्र साजन की मौत के मामले की गुत्थी उलझती नजर आ रही है पुलिस ने जिस ऑटो चालक राजकुमार को हिरासत में लिया था वह इसे सड़क दुर्घटना बता रहा है उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि शनिवार देर रात वह मिथिलेश और उसके बेटे को ऑटो से लेकर घर लौट रहा था लेकिन, रास्ते में ऑटो एक्सीडेंट कर गया इसमें दोनों पिता पुत्र की मौत हो गई, इस घटना से वह घबरा गया और उसे लगा कि वह फंस जाएगा इसलिए उसने मिथिलेश के शव को बोचहां के मिल्की चौक के समीप फेंक दिया और उसके बेटे के शव को जाकर हथौड़ी में फेंका।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना
दुर्घटना

पुलिस ने उसका ऑटो भी जब्त कर लिया है, इसे देखकर उस तरह का एक्सीडेंट नहीं प्रतीत हो रहा है जिससे दोनों की मौत हो जाए, आंशिक रूप से हल्का क्षतिग्रस्त लग रहा है, फिलहाल डीएसपी पूर्वी खुद पूछताछ कर रहे हैं डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने बताया कि वह सड़क दुर्घटना में मौत की बात बोल रहा है लेकिन उसकी बातों से कुछ शंका हो रही है इसलिए उसके मोबाइल टावर डिटेल खंगाले जा रहे हैं उसने अकेले मर्डर तो नहीं किया होगा अगर यह हत्या है तो निश्चित रूप से उसके साथ कोई और होगा फिलहाल इसका खुलासा मोबाइल कॉल डिटेल से ही होगा।

घटना के बाद इतिहास में गांव में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है ताकि आक्रोश दोबारा नहीं भड़के वहीं परिजनों ने बताया कि ऑटो चालक राजकुमार और मिथलेश दोनों दोस्त थे अक्सर कहीं दूर जाना पड़ता था तो राजकुमार के ऑटो को भी रिजर्व करके जाता था दोनों में कोई विवाद नहीं था फिर भी पता नहीं क्यों उसकी हत्या कर दी गई फिलहाल पुलिस राजकुमार को पूछताछ कर रही है अगर सत्यापन हो गया कि वह दोषी है तो उसे जेल भेजा जाएगा। ‌

Exit mobile version