Home नालंदा चार बुजुर्ग प्रेमियों के साथ मिलकर की विधवा ने पांचवें प्रेमी की...

चार बुजुर्ग प्रेमियों के साथ मिलकर की विधवा ने पांचवें प्रेमी की हत्या

NS NEWS

Bihar: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 4 प्रेमियों के साथ मिलकर एक 30 वर्षीय विधवा ने 5वें प्रेमी की हत्या कर दी, गलती बस इतनी थी कि उसने महिला को प्रपोज किया था यह बात बाकी चार साथियों को नागवार गुजरी और सभी ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, पांचों ने 75 साल के तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर धोखे से बुलाया और उसकी हत्या कर दी, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर ईट पत्थर से कूच दिया और लाश को पानी की टंकी में डाल कर भाग निकले हत्या 19 अक्टूबर को हुई थी और सोमवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है, पुलिस ने इस मामले में पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवापर गांव निवासी स्वर्गीय रामशरण मिस्त्री के 75 साल के बेटे तृपित शर्मा के रूप में की गई, इस मामले में मृतक के बेटे अमित कुमार ने बताया की अक्टूबर को हत्या का मामला दर्ज कराया था डीएसपी ने बताया कि पांचो बुजुर्गों का पीनो देवी से अवैध संबंध था वह चाय की दुकान चलाती थी, पांचो उसकी दुकान पर चाय पीने जाते थे, इस दौरान सभी को उससे प्यार हो गया तृपित शर्मा ने भी इसी तरह महिला को प्रपोज किया था यह बात बाकी 4 लोगों को नागवार गुजरी और महिला के साथ मिलकर सभी ने उन को मारने का प्लान बनाया। ‌

महिला ने चारों के साथ मिलकर तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर बुलाया इसके बाद मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई और शव की पहचान ना हो सके इसलिए ईट-पत्थर से उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया और लाश को नवनिर्मित सामुदायिक भवन के शौचालय की टंकी में फेंक दिया, पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक मोबाइल फोन भी बरामद किया है फिलहाल पुलिस से पूछताछ कर रही है गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्तों में 30 वर्षीय महिला, बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी 75 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद, अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी 60 वर्षीय सूर्यमणि कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान और अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह शामिल हैं, डीएसपी ने बताया कि यह पूरी तरह से ब्लाइंड हत्याकांड है जांच के दौरान साफ हुआ कि तृपित शर्मा की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है। ‌

Exit mobile version