On Tuesday, on the fifth day, 221 people enrolled for the total posts, the total number of nominations reached 1946
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पांचवें दिन बीडीसी पद के लिए महिला व पुरुष मिलाकर 14 लोगों ने नामांकन किया, मुखिया पद के लिए महिला व पुरुष मिलाकर 27 लोगों ने नामांकन किया, सरपंच पद के लिए महिला व पुरुष मिलाकर 11 लोगों ने नामांकन किया है, वार्ड सदस्य पद के लिए महिला व पुरुष मिलाकर 80 लोगों ने नामांकन किया है, जबकि पंच पद के लिए महिला व पुरुष दोनों मिलाकर 89 लोगों ने नामांकन किया है, इस तरह मंगलवार कुल 221 लोगों के द्वारा अपना नामांकन किया गया है।
वहीं पांचवें दिन तक कुल नामांकन की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए कुल 158 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र काउंटर पर जमा किया गया है, जिसमें 71 महिलाएं एवं 87 पुरुष का नाम शामिल है।
बीडीसी पद के लिए कुल 148 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 85 है जबकि पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 63 हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच के पद के लिए कुल 92 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया गया है, जिसमें महिलाओं की संख्या 37 है जबकि पुरुष की संख्या 55 है।
वहीं वार्ड सदस्य के पद के लिए अब कुल 1131 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है जिसमें महिलाओं की संख्या 557 है जबकि पुरुषों की संख्या भी 574 है।
वही पंच पद के लिए कुल 417 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 238 रही, जबकि पुरुष की संख्या 179 रही। यह आंकड़ा 16 सितंबर से 21 सितंबर रविवार छोड़कर 5 दिनों का है।