Home चैनपुर तीसरे दिन तक, 806 वार्ड सदस्य पद के लिए हो चुका है...

तीसरे दिन तक, 806 वार्ड सदस्य पद के लिए हो चुका है नामांकन

पंच पद के लिए नामांकन प्रपत्र जमा करने के दौरान भीड़

Till the third day, nomination has been done for the post of 806 ward members

There is great enthusiasm among the new candidates on the third day of the nomination, which started from September 16, for the three-tier panchayat election in Chainpur block office of Kaimur district, during the process of nomination started on 5 posts, on the third day Mukhiya, BDC, Sarpanch in these 3 posts. crowd of enrollees

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंच पद के लिए नामांकन प्रपत्र जमा करने के दौरान भीड़
पंच पद के लिए नामांकन प्रपत्र जमा करने के दौरान भीड़

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 16 सितंबर से प्रारंभ हुए नामांकन के तीसरे दिन भी नए प्रत्याशियों में गजब का उल्लास है, 5 पदों पर प्रारंभ हुए नामांकन की प्रक्रिया के दौरान तीसरे दिन मुखिया, बीडीसी, सरपंच इन 3 पदों पर नामांकन करने वालों की भीड़

सामान्य ही रही, मगर वार्ड सदस्य एवं पंच के पद पर नामांकन करने वालों की अत्यधिक भीड़ काउंटर पर देखी गई,
इस दौरान किसी भी नामांकन प्रपत्र जमा करने आए भावी प्रत्याशियों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा, कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन नहीं की गई,

तीसरे दिन तक कुल नामांकन की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए कुल 71 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र काउंटर पर जमा किया गया है, जिसमें 35 महिलाएं एवं 36 पुरुष का नाम शामिल है।

बीडीसी पद के लिए कुल 91 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 49 है जबकि पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 42 हैं।

ग्राम पंचायत सरपंच के पद के लिए कुल 61 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया गया है, जिसमें महिलाओं की संख्या 21 है जबकि पुरुष की संख्या 40 है।

वहीं वार्ड सदस्य के पद के लिए अब तक कुल 806 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है जिसमें महिलाओं की संख्या 381 है जबकि पुरुषों की संख्या 425 है।

वही पंच पद के लिए कुल 221 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 120 है, जबकि पुरुष की संख्या 101 है। यह आंकड़ा 16 सितंबर एवं 18 सितंबर 3 दिनों का है।

Exit mobile version