Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता पूर्व एमएलसी राजन सिंह एवं पूर्व प्रमुख ममता सिंह की शादी की 25 वीं सालगिरह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भोजपुरी सितारों ने कार्यक्रम के दौरान जलवा बिखेरा। इस दौरान बीते रात्रि अनुपमा यादव की प्रस्तुति के बाद मंच पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची। अक्षरा अपने गीत की प्रस्तुति देने लगी कि भीड़ अनियंत्रित हो गई और नजदीक से देखने एवं सेल्फी लेने के क्रम में मंच के समीप दर्शक दिर्घा में बैठे लोग पहुंचने लगे। इसे देखकर आसपास में लगे सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया लेकिन भीड़ अत्यधिक होने लगी।
जिस कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस क्रम में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। वही लाठीचार्ज के बाद भीड़ और अनियंत्रित हो गई एवं पुलिस प्रशासन से ही उलझ गई । जिसके बाद अक्षरा सिंह मंच से उतर कर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद पूर्व एमएलसी राजन सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा दर्शकों से आग्रह कर मामला को शांत करावाया गया। इसके बाद अनुपमा यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शुक्रवार की सुबह से ही पूर्व एमएलसी राजन सिंह के शादी के वर्षगांठ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। सुरक्षा को लेकर दर्जनों पुलिस कर्मी एवं दो दर्जन से अधिक निजी अंगरक्षक लगे हुए थे। मंच से करीब 20 फीट की दूरी पर दर्शक दीर्घा बनाई गई थी परंतु अक्षरा सिंह पहुंची तो दर्शक मंच के नजदीक पहुंच गए और पुलिस को लाठी का प्रयोग करना पड़ा।