Home चैनपुर हत्या के मामले में 8 लोगों पर दर्ज हुई FIR

हत्या के मामले में 8 लोगों पर दर्ज हुई FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पर्वतपुर में शुक्रवार की शाम लाठी डंडे से पीट-पीटकर एक वृद्ध की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

मामले को लेकर चैनपुर थाने में मृतक बनारसी सिंह की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया है 27 फरवरी की सुबह 8 बजे बहु पूजा कुमारी का इनके साथ कुछ बात को लेकर कहा सुनी हो गई, जिसमें झगड़ा झंझट और गाली गलौज भी हुआ, उस दौरान बहू पूजा कुमारी घर में बिना बताए अपने मायके चली गई 28 फरवरी की सुबह 6 बजे बहु पूजा कुमारी फिर वापस आई और कही की घर के सभी लोगों को जेल भिजवा देगी, दोपहर 3 के करीब बहू के मायके वाले एक बाइक एवं एक स्कॉर्पियो से पहुंचे जिसमें विनोद सिंह उनके पुत्र राहुल कुमार एवं छोटू सिंह, नायक सिंह, करण सिंह एवं इंद्रासन देवी सभी ग्राम देउआं के निवासी एवं संदीप कुमार एवं नेहा देवी दोनों ग्राम मदुरना के निवासी पहुंचे और गाली गलौज करते हुए पति बनारसी सिंह के साथ उलझ गए।

इसके बाद सभी लोग बगल में ही लगे बासंवाडी़ से बांस उखाड़ कर लाए और बनारसी सिंह को मारने लगे, शोर की आवाज सुनकर जब गुड़िया देवी पहुंची तो इन्हें भी लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया, जबकि पुत्र संदीप कुमार बचाने आया तो उसका भी मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया मारपीट में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शोर की आवाज सुनकर जब गांव वाले जुटने लगे तो सभी लोग मौके पर से भाग निकले, इसके बाद घायल अवस्था में सभी लोग चैनपुर थाना से होते हुए भभुआ अस्पताल पहुंचे जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों के द्वारा बनारसी सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के दौरान एक वृद्ध की हुई हत्या के मामले को लेकर मृतक की पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही हैं।

Exit mobile version