Home चैनपुर भैंस चुरा ले जा रहे लोगों ने पशुपालक एवं उसके बेटे को...

भैंस चुरा ले जा रहे लोगों ने पशुपालक एवं उसके बेटे को पीटा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगरिया में दरवाजे पर बंघी एक भैंस को कुछ लोगों के द्वारा खोल कर ले जाने के दौरान पशुपालक के विरोध किए जाने पर पशुपालक को एवं उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया है घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है, मामले को लेकर पशुपालक राम अवतार यादव पिता स्वर्गीय रामानंद यादव ग्राम शेरपुर के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले को लेकर जानकारी देते हो राम अवतार यादव के द्वारा बताया गया है, वह अपने भैंस को अपने घर के सामने बाघंकर रखे थे, जिसे चोरी से खोलकर राजेश यादव पिता संकठा यादव, अनीश यादव पिता स्वर्गीय नथुनी यादव ग्राम शेरपुर जगरिया के द्वारा चोरी से ले जाया रहा था उस दौरान रामावतार यादव की नजर पड़ गई और जब यह विरोध करने लगे तो उक्त लोगों के द्वारा अपने हाथ में लिए गए लाठी एवं लोहे के राॅड से मारपीट की जाने लगी तब तक शोर की आवाज सुनकर इनका पुत्र गुजेश यादव एवं राम अवतार यादव आ गए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

उक्त लोगों के द्वारा दोनों पुत्रों को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, हो हल्ला की आवाज सुनने पर जब लोग जुटने लगे तो दोनों लोग भैंस छोड़कर मौके पर से भाग निकले।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”76″ order=”desc”]

Exit mobile version