Home चैनपुर भूमि विवाद निराकरण शिविर में 2 मामलों में हुई सुनवाई

भूमि विवाद निराकरण शिविर में 2 मामलों में हुई सुनवाई

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार अंचल कार्यालय के माध्यम से भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 2 मामलों की सुनवाई हुई है, हालांकि सभी राजस्व कर्मी हड़ताल पर थे, उस दौरान सीओ के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन करवाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, शनिवार भूमि विवाद निराकरण शिविर में सभी राजस्व कर्मियों का राज्य स्तरीय हड़ताल होने के कारण सभी राजस्व कर्मचारी अनुपस्थित रहे, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शनिवार दो भूमि से विवाद से जुड़े मामले आए।

जिसमें प्रथम ग्राम खुर्दे के निवासी सूरज बिंद पिता झकरी बिंद एवं प्रतिवादी विमल बिंद पिता पुतुल बिंद मामला जबरन रास्ता बंद करने के से संबंधित था, वही दूसरा मामला ज्ञानी बिंद पिता स्वर्गीय रामपति बिंद ग्राम चिताढी़ प्रतिवादी रचली देवी पति बालचुन यादव सहित अन्य उक्त मामला दखल कब्जा में हस्तक्षेप से संबंधित है, दोनों मामले में दोनों पक्षों की बातों को सुनने के उपरांत दोनों पक्षों को भूमि से संबंधित कागजात लेकर अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया है, ताकि कागजातों के अवलोकन करने के उपरांत मामले का निष्पादन किया जा सके।

Exit mobile version