Home चैनपुर भूमि विवाद को लेकर डॉक्टर अंबेडकर की लगाई गई प्रतिमा को लोगों...

भूमि विवाद को लेकर डॉक्टर अंबेडकर की लगाई गई प्रतिमा को लोगों ने किया खंडित

डॉक्टर अंबेडकर की लगाई गई प्रतिमा को लोगों ने किया खंडित

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्राम इस्माइलपुर (भगन्दा) वार्ड संख्या चार में बीते रात स्थानीय कुछ उपद्रवियों के द्वारा लगाई गई डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, घटना की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए, जिनके द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डॉक्टर अंबेडकर की लगाई गई प्रतिमा को लोगों ने किया खंडित

स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिस स्थल पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है, वह भूमि विवादित बताया जा रहा है, सोमवार की रात कुछ लोगों के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिमा की देखभाल करने वाले साधु मुराली राम के द्वारा मूर्ति क्षतिग्रस्त करते हुए कुछ लोगों की पहचान की गई है, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत रामगढ़ के मुखिया अनीता देवी को दी गई, घटना की सूचना तत्काल मुखिया पति विजय कुमार मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा चैनपुर थाने को सूचना देकर मामले की जानकारी दी गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित की गई है, ऐसी सूचना सुबह में प्राप्त हुई थी, जिस पर चैनपुर सीआई सहित पंचायत के राजस्व कर्मी के साथ यह घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की गई है, कई बातें सामने आ रही हैं, ग्रामीणों के द्वारा कई लोगों पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं, मामले में जांच पड़ताल चल रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version