A 45-year-old middle-aged man was brutally murdered by beating him with ax and sticks due to ghosts.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परिजनों के द्वारा दी गई सूचना के बाद अधौरा थाना की पुलिस इंस्पेक्टर मनोज व अपर थानाध्यक्ष अमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे मामले से संबंधित जानकारी लेने के बाद, शव को श्मसान पहुंच कर मिट्टी खोदकर निकलवाया, और शव को बरामद करने के बाद शव अधौरा थाना भिजवा दिया गया।
जिसके बाद इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की जानकारी परिजनों से ली गई, और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के ही ग्यारह लोगों को हिरासत में लेकर अधौरा थाना ले आई। पूछताछ के बाद, पांच लोगों को छोड़ दिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इससे संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष मनोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण अंधविश्वास है, इस घटना को अंजाम देने के लिए दरगाही टोला के सभी लोग मिटिंग कर घटना को अंजाम दिए है। गांव वालों ने स्वीकार किया कि पूरे गांव को उक्त मृत मदन उरांव अपनी जादू टोना भूत लगाकर परेशान किया करता था। इससे परेशान होकर पूरे गांव की सहमति से उसकी हत्या कर दी गई मृतक के तीन पुत्र व दो बेटियां हैं।
इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुदेश्वरी देवी के फर्द बयान पर नौ लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें से छः सुरेन्द्र उरांव, महेंद्र उरांव, अजय उरांव, रामपति उरांव, पंकज उरांव एवं शुशील उरांव को गिरफतार कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी छह लोग ग्राम सलेया (दरगाही टोला) निवासी हैं, तीन फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है, वहीं इस घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी इसके साथ एक एक नली बंदूक़, एवं लाठी अजय उरांव के खेत से बरामद किया गया है।