Home चैनपुर पेट्रोल पंप पर मारपीट करते हुए जमकर की तोड़फोड़, 80560 रुपए लेकर...

पेट्रोल पंप पर मारपीट करते हुए जमकर की तोड़फोड़, 80560 रुपए लेकर भाग निकले लोग

nayesubah.com

Fiercely vandalized while assaulting petrol pump, people fled with Rs 80,560

The miscreants, who reached the petrol tank located in Avankhara Kharigawa road of Chainpur police station area of ​​Kaimur district, assaulted the petrol pump personnel, vandalized and entered the stop room on the spot with the money of selling petrol of Rs 80560. A case of escaping has come to light. In the said case, a complaint has been lodged by the petrol pump employee by giving an application to the Chainpur police station.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा खरिगांवा मार्ग में स्थित पेट्रोल टंकी पर एक दर्जन से ऊपर की संख्या में पहुंचे बदमाशों के द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ करते हुए स्टॉप रूम में घुसकर 80560 रुपए पेट्रोल बिक्री के पैसे लेकर मौके पर से भाग निकलने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में पेट्रोल पंप कर्मी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

दिए गए आवेदन में ग्राम जगरिया के निवासी संकट्ठा यादव के पुत्र राकेश यादव के द्वारा बताया गया है कि यह खरिगांवा पेट्रोल पंप पर बीते 2 वर्षों से कार्यरत है, दिन के 11 बजे के करीब काला एवं लाल रंग के एक ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 लोग पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे, जिसमें एक व्यक्ति को यह पहचानते हैं जो ग्राम मदुरना का निवासी छोटेलाल राम पिता कद्दूमन राम दो अन्य को या नहीं पहचानते जिनके द्वारा पेट्रोल भरवाया गया।

पैसा मांगने पर पैसा देने से इनकार किया गया एवं गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी गई। एक घंटे के बाद 10 से 15 की संख्या में पहुंचे लोगों के द्वारा इनके साथ एवं पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य स्टाफ के साथ मारपीट किया जाने लगा। पेट्रोल टंकी पर रखा गया स्वैप मशीन एवं इनवर्टर को उक्त लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया स्टाफ रूम में घुसकर 80560 लोगों ने छीन लिया और मौके पर से भागने निकले‌।

इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version