Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर दुर्घटना होने के कारण 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में किया गया जहां से घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल युवक के पिता पन्नालाल खरवार ग्राम दुबे के सरैया के निवासी ने बताया घर में पुत्र विपिन खरवार की शादी है, 23 अप्रैल को तिलक है जिस कारण से शादी समारोह से जुड़े सामग्रियों की खरीदारी चल रही है उन्ही में से कुछ सामान खरीदने के लिए पुत्र विपिन हाटा जा रहे थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]
उस दौरान हाटा पुल के समीप सतौना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही टेंपो ने बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण से विपिन खरवार सड़क पर ही सर के बल गिर गए, जिस कारण सर में गंभीर चोट आई है, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”41″ order=”desc”]
वही दूसरा मामला ग्राम डीह गुलरिया का है जहां ग्राम डीह गुलरिया के निवासी नंदू राम घर के उपयोग के लिए बांस काट रहे थे बांस काटने के पूर्व बांस के ऊपर लगी छोटी-छोटी टहनियों को साफ करने के लिए यह बांस के ऊपर चढ़े और टहनियों को साफ कर रहे थे, उसी दौरान पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे बंसवाड़ी में अन्य काटे गए बांस के निकले खूंटी पर गिर गए, जिस कारण से गंभीर चोट आई है, उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]