Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- जमीनी विवाद में वृद्ध महिला के साथ मारपीट
- सुनियोजित तरीके से हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पहले तो एक डकैत को अपने कब्जे में लिया गया है उसके बाद डकैती का जायजा लिया गया, इस वारदात के बाद घर स्वामी समेत सभी परिवार दहशत में है, वही बैंक मैनेजर की पत्नी और बच्चे को डकैतों ने मार कर जख्मी कर दिया है, उनका इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है।
- चुनाव से पूर्व प्रशांत किशोर का दलित समाज के लिए बड़ा ऐलान
- बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने किया आत्महत्या
मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि घर में कुल 4 सदस्य हैं पति-पत्नी नीचे वाले तल्ले में सोते हैं और दो बेटे पहली वाली मंजिल के कमरे में सो रहे थे, इसी बीच बेटे के कमरे से रोने की आवाज सुनाई देने लगी तब मैनेजर ने पत्नी से कहा कि लगता है दोनों ने झगड़ा कर लिया है इसलिए जाकर समझा दीजिए, कुछ देर बाद पत्नी की भी रोने की आवाज आने की जिसके बाद आनन-फानन मैनेजर ऊपर वाले कमरे में पहुंचा तो देखा कि तीन अज्ञात लोग हथियार से लैस थे और पत्नी बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे, मारपीट कर तीनों को जख्मी कर दिया गया था, बेटे के सिर से और पत्नी के नाक के नीचे से खून का रिसाव हो रहा था।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
यह सब देख मैनेजर आपे से बाहर हो गए और डकैतों से उलझ गए, डकैतों से उलझता देख पत्नी और बेटो को भी हिम्मत आई और उन्होंने भी साथ देते हुए डकैतों की पिटाई की, तभी घर के शोर की आवाज सुन पड़ोसी भी जाग गए और आवाज का कारण पूछा कि क्या हुआ है, तब मैनेजर ने बताया कि डकैत घुसा है, तभी पड़ोसी मदद के लिए घर में आ पहुंचे, इस दौरान एक डकैत ने मैनेजर पर फायर किया हालांकि फायरिंग में बाल-बाल बच गए, घर में अधिक संख्या में लोगो को देखते और डकैत जेवरात को लेकर घटनास्थल से फरार हो गए जबकि एक को मोहल्ले वासियों के सहयोग से पकड़ लिया गया।
- कर्ज के पैसे वापस माँगने पर भाई एवं भतीजे ने गोली मार कर दी महिला की हत्या
- पति ने पिट-पिट कर दी पत्नी की निर्मम हत्या
पकड़े गए डकैत को सभी ने मिलकर जमकर पीटा, वही डकैत करीब एक लाख नगद, कान, गले सहित सोने के जेवरात लेकर फरार हुए हैं, इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि दंडीबाग में चोरी घटना हुई है कि कुछ स्थानीय लोगों ने चोरी में शामिल एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है, जिससे पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।
- जमीनी विवाद में मारपीट के बाद अस्पताल में हत्या, मामला सीसीटीवी में कैद
- बन्द घर से मां-बेटी का अर्द्ध जला शव किया गया बरामद