Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंदिर मठों की जमीन के रजिस्ट्रेशन भगवान के नाम पर होगा बता दें कि बिहार सरकार सभी सर्वजनिक मठ, ट्रस्ट, मंदिर की जमीन को सुरक्षित रखने का अभियान चला रही है यह जानने के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है कि आखिर इनके पास कितनी जमीन है राज्य सरकार के वर्तमान आंकड़े के मुताबिक राज्य के 35 जिलों में 2512 और रजिस्टर्ड मंदिर और मठ है इनके पास 4321.64 एकड़ जमीन है, सबसे अधिक मंदिर और मठ वैशाली जिले में है जिनकी संख्या 438 है, राज्य में अब तक 2499 मंदिर और मठ रजिस्टर्ड हो चुके हैं इनके पास 18456.95 एकड़ जमीन है इन जमीनों की जल्द घेराबंदी होगी।
जिला प्रशासन को 15 जुलाई तक धार्मिक न्यास पर्षद की साइड पर जमीन की जानकारी अपलोड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है सीएम 15 जुलाई के बाद वेबसाइट को जारी करेंगे इसके बाद बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां यह कवायद हो रही है बिहार हिंदू धार्मिक ट्रस्ट अधिनियम 1950 के अनुसार धर्मशाला को धार्मिक न्याय परिषद में रजिस्टर्ड होना चाहिए सरकार की जांच में पता चला है कि इन संपत्तियों को बेचने खरीदने में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं यह दुरुस्त की जाएगी।