Home बाँका बांका में पुरानी रंजिश में अधेड़ को अपराधियों ने मार कर पेड़...

बांका में पुरानी रंजिश में अधेड़ को अपराधियों ने मार कर पेड़ पर लटकाया

ns news

Bihar: बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के खुर्द चरना गांव में एक अधेड़ को अपराधियों ने मार कर पेड़ पर लटका दिया मृतक की पहचान खुर्द चरना गांव निवासी भैरो यादव के रूप में हुई है, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया हत्या के बाद इलाके में चर्चा है कि पुरानी रंजिश में उसकी हत्या कर शव को पेट लटका दिया गया है हालांकि अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है बताया जा रहा है कि मृतक 3 साल पूर्व एक बालक अपहरण कांड में जेल जा चुका है फिलहाल खेती किसानी कर रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जयपुर थाना

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खुर्द चरना गांव में आधा दर्जन बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए प्रवेश किया था खाना खाने के बाद भैरो यादव जैसे ही सोने चले बदमाशों ने उन्हें घेर लिया, मौका पाते ही वह पत्नी कमला देवी के साथ जंगल के रास्ते भाग गए तभी बदमाशों ने उनका पीछा किया और बेरहमी से उनकी पिटाई करते हुए बाघमारी प्राथमिक विद्यालय से पश्चिम दिशा की ओर करीब 500 गज की दूरी पर स्थित पलाश के पेड़ पर एक काली रंग की छीटदार लेडीज चादर से गले में फंदा डालकर लटका दिया इसी दौरान उनकी पत्नी ने भागकर जान बचाई।

रविवार को घटना की सूचना मिलते ही जयपुर थानाध्यक्ष मुरलीधर साह घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है मृतक के पीठ और तलवे पर चोट के निशान है मृतक को 4 बच्चे हैं, बताते चलें कि 3 साल पूर्व जिले के बंधुआकुरावा थाना में एक बालक के अपहरण के भैरो यादव मुख्य अभियुक्त हैं इस कांड में भैरो यादव जेल जा चुके थे वही दमाद रंजन यादव की निशानदेही पर मृतक के घर के सामने गोबर के ढेर से विस्फोटक के साथ हथियार बरामद किया गया है फिलहाल मृतक जमानत पर था और प्रत्येक सोमवार को जयपुर थाने में अपनी हाजिरी दर्ज कराता था।

इस संबंध में बेलहर एसडीपीओ प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के दमाद का आपराधिक कांडों से पुराना नाता है इस हत्याकांड में उसके दामाद के साथ अन्य अज्ञात अपराधियों खिलाफ पुलिस जांच कर रही है जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Exit mobile version