Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसिया गांव में मंगलवार की दोपहर धान की बुवाई के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई एक महिला की हुई मौत के मामले में मृतक के आश्रितों को मंत्री जमा खान की पहल पर तत्काल चार लाख रुपये मुआवजे की राशि मंत्री प्रतिनिधि प्रखंड चैनपुर के शूकर कुशवाहा एवं निजी सहायक सद्दाम हुसैन की मौजूदगी में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा सौंपा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के निजी सहायक सद्दाम हुसैन ने बताया, मंगलवार की दोपहर इसिया गांव के निवासी विजय शंकर पासवान की पत्नी सुनीता देवी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिनके पति विजय शंकर पासवान को 24 घंटे के अंदर मंत्री जमा खान के प्रयास के बाद आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले चार लाख रुपए की राशि की चेक दिलवाया गया है।
ज्ञात हो कि मंगलवार की दोपहर चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया इसिया के बधार में धान की बुवाई चल रही थी, जहां सुनीता देवी पति विजय शंकर पासवान पुनीता देवी पति किशुन पासवान मीरा देवी पति वीर बहादुर राम एवं सोनी देवी पति बजरंगी राम आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और घायल हो गई थी, जिसमें सुनीता देवी पति विजय शंकर पासवान की मौत हो गई, घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजा की राशि को मंत्री के प्रयासों के बाद मृतक के परिजनों को दिलवाया गया है।