Home बक्सर बक्सर के सिमरी प्रखंड में चुनाव परिणाम आने के बाद मारपीट व...

बक्सर के सिमरी प्रखंड में चुनाव परिणाम आने के बाद मारपीट व गोलीबारी

Bihar: बिहार में दसवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, इसी बीच बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड से चुनाव परिणाम के बाद मारपीट व गोलीबारी की घटना सामने आई है, परिणाम आने के बाद विजेता व उनके समर्थकों में जहां उत्साह और खुशी का माहौल है वही हार का स्वाद चखने वाले प्रत्याशियों में प्रतिकूल परिणाम से रीझ और आक्रोश है इसी आक्रोश में शुक्रवार की शाम सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में जमकर लाठी-डंडे के साथ गोलीबारी की घटना हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना में 2 लोग जख्मी हुए हैं जिनका पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है, चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तिकड़म अपनाये गए लेकिन जनता ने विकास के नाम पर बदलाव की जो बयार विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ आई थी, वही बयार सिमरी प्रखंड में भी बहती नजर आई, इसका परिणाम यह रहा कि निवर्तमान अधिकांश प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और नए चेहरे जीत के साथ उभरे।

निवर्तमान अधिकांश प्रत्याशी अपनी हार नहीं पचा पा रहे थे और हार के कारणों की तलाश करते उसका ठीकरा चुनाव में सहयोग नहीं करने वालों पर फोड़ते हुए अब मारपीट पर उतारू हैं, शुक्रवार की शाम सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में एक प्रत्याशी कि कुछ समर्थकों ने उनके पक्ष में मतदान नहीं करने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी, साथ ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की, घायल जख्मी होकर गिर जाने के बाद हमलावर युवक फरार हो गए।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, इस घटना में गांव के 28 वर्षीय युवक सुरेश कुमार और 45 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गए हैं, घायलों को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है, वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर गांव में गश्त कराई जा रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी पक्ष द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है गांव में पुलिस लगातार गश्ती कर रही है, इलाके में फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ हैं।

Exit mobile version