Home खगड़िया फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश पर होमगार्ड जवान ने तानी राइफल, बेसुध...

फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश पर होमगार्ड जवान ने तानी राइफल, बेसुध हालत में पाया गया होमगार्ड जवान

Bihar: खगड़िया जिला फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राजकुमार की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान ने उन पर राइफल तान दी बताया जा रहा है कि प्रधान न्यायाधीश राजकुमार से जवान वीरेंद्र सिंह की किसी बात पर कहासुनी हुई थी इसे लेकर मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है हालांकि होमगार्ड जवान को जज के आवास से बेसुध हालत में पाया गया उसे इलाज के लिए बेगूसराय के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया मामले को खुद संज्ञान लेते हुए एसपी अमितेश कुमार मामले की जांच के लिए एक इंस्पेक्टर को भेजा, इंस्पेक्टर ने जांच में पाया कि होमगार्ड जवान डरा सहमा हुआ कुर्सी पर बैठा था इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया।

एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के साथ होमगार्ड जवान ने बदतमीजी करते हुए उन पर राइफल तान दी थी, मामले की जांच के लिए अधिकारी को वहां भेजा गया तो एक कुर्सी पर बेसुध पड़ा हुआ था संभवत उसे चोट लगी थी और उसके साथ मारपीट भी की गई थी, पूरे मामले की जांच के लिए 3 लोगों की कमेटी बनाई गई है, रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकता है।

फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राज कुमार ने पूरी घटना से इनकार किया लेकिन उन्हें बताया गया कि एसपी ने पूरे मामले की पुष्टि की है तो उन्होंने कहा कि जब वह कर है तो फिर आपको शक है क्या? कहा कि ऐसी बहुत सी घटनाएं होती रहती हैं लोग प्रोपेगेंडा बनाते रहते हैं लेकिन इन बातों को अन्यथा नहीं लेंगे, वही मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, आवेदन को नगर थाने को फॉरवर्ड कर दिया गया है।

Exit mobile version