Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार के सीएम नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए है। उनके द्वारा कहा गया की हर वर्ष नीतीश कुमार के द्वारा 50 हजार करोड़ शिक्षा पर खर्च की जाती है पर बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चकनाचूर हैं। यहाँ शिक्षा के नाम पर केवल खिचड़ी का लालच देकर बच्चों के माता पिता का ध्यान भटकाये रखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हर नेता और अधिकारी को यह पता है कि बिहार के स्कूलो में शिक्षा का स्तर बहुत खराब है, इसके बावजूद इसे सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया जाता क्योंकि नेता चाहते है कि बिहार के बच्चे अनपढ़ ही रहे एवं उनके माता-पिता खिचड़ी और अनाज के लालच में उन्हीं नेता को वोट देते रहें।
आगे उनके द्वारा यह ऐलान किया गया कि जन सुराज यह सुनाश्चित करेगा कि बिहार के शिक्षा पर खर्च हो रहे एक-एक रुपए का इस्तमाल शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में लगाया जाए। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 15 साल तक के बच्चों का प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी और ऐसा प्रयास पूरे देश के किसी भी राज्य में अब तक नहीं किया गया है।
Post Views: 189