Home पटना प्रशांत किशोर ने कहा सबको मालूम है कि बिहार में बालू माफिया...

प्रशांत किशोर ने कहा सबको मालूम है कि बिहार में बालू माफिया किस दल से हैं

ns news

Bihar: जनसुराज के संस्थापक पीके ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ आदमी है, क्या मैं बिहार का नहीं हूं मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है, क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं फ्रेंच नहीं बोलता हूं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे, तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांत किशोर

तेजस्वी यादव ने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करेगा खड़ा होकर किसी विषय का ज्ञान है नहीं हैं, कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है बिहार की जनता पूछ रही है रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि बीजेपी को रोको, बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों हैं तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।

बिहार में अवैध बालू खनन पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है, आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं, पूरे राज्य को इन्होंने बालू के खनन का केंद्र बना दिया है आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है, आज इस देश में राजद से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है।

Exit mobile version