Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक महीने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के जांच के लिए आयोजित शिविर के आयोजन में शनिवार कुल 178 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इस दौरान 22 महिलाओं ने स्वेच्छा से कोरोना का प्रथम डोज भी लगवाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि 13 नवंबर की तिथि को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कुल 178 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है जिसके तहत बीपी, शुगर, वजन, हेमोग्लोबिन आदि की जांच करने के उपरांत सभी महिलाओं को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
वहीं जांच करवाने आए 178 महिलाओं में 5 महिलाएं काफी कॉम्प्लिकेटेड स्थिति में थी, जिन्हें चिन्हित किया गया है उक्त पांचों महिला प्रथम बार गर्भधारण की है जिन्हें आवश्यक सलाह देते हुए उन्हें आयरन, कैलशियम सहित अन्य दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं, इसके साथ ही उक्त महिलाएं जिन जिन क्षेत्र की है उस क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं को संबंधित महिलाओं पर हमेशा नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत जांच करवाने आई गर्भवती महिलाएं को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्राप्त आदेश जिसमें उक्त महिलाओं को कोरोना का वैक्सीन लगाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके लिए गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन को लेकर जागरूक किया गया जिसमें से 22 महिलाएं स्वेच्छा से कोविड-19 का प्रथम डोज लगवाई है।
- भूमि विवाद में हुए मारपीट में घायल जवान की मौत, घर में मचा कोहराम
- भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 5 घायल,1 की स्थिति गंभीर