Home चैनपुर पोषण पखवाड़ा में चलाया गया मोटे अनाज को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

पोषण पखवाड़ा में चलाया गया मोटे अनाज को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाज को लेकर लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है, जिसका समापन 3 अप्रैल को हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ आसपास के सरकारी विद्यालय में भी पोषण पखवाड़ा के तहत बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया गया है, इससे जुड़ी जानकारी देते हुए प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया 20 मार्च 2023 से पोषण पखवाड़ा प्रारंभ हुआ था जो 3 अप्रैल को समाप्त हुआ है।

जिसके तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों सहित स्थानीय विद्यालय में मोटे अनाज जैसे गेहूं, चना आदि की जानकारी दी गई है कि किस तरह मोटे अनाज से भी लोग पोषण प्राप्त कर सकते हैं, जगह-जगह नुक्कड़ नाटक एवं दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया है, दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर लोग गरीब तबके के होते हैं जिसे लेकर सरकार द्वारा यह कार्यक्रम चलाया गया है।

Exit mobile version