Home चैनपुर पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेले का हुआ आयोजन

पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेले का हुआ आयोजन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेला एवं पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन चैनपुर अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

उद्घाटन के उपरांत सेविका सहायिका की मौजूदगी में गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया, इसके साथ ही नवजात बच्चों को ऊपरी आहार क्या-क्या देना है, जिसे संबंधित जीविका एवं और स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से इंस्टॉल लगाकर कई जानकारियां भी दी गई, जिसके उपरांत जीवन के प्रथम हजार दिन के महत्व को समझाते हुए अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ के द्वारा अन्य कई बातें समझाई गई है।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रभारी सीडीपीओ परेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है इससे मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी के साथ-साथ बच्चों में कुपोषण कम किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्र 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे को पंजीकृत कर उन्हें संस्कारवान एवं चरित्रवान बनाने में अहम भूमिका निभा रही है जो काफी सराहनीय है, सहित कई बातें कही गई, मौके पर प्रखंड बाल विकास परियोजना की महिला प्रवेक्षिका संतोषी कुमारी, सविता कुमारी, मंजू देवी प्रखंड समन्वयक धनंजय पांडे रवि रंजन नंदेश्वर दुबे सहित अन्य कर्मी एवं आंगनवाड़ी सेविका मौके पर मौजूद रही।

Exit mobile version