Home मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 तस्कर गिरफ्तार

25 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से बिक्री की जाती है।

Bihar: मुंगेर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 7 पिस्टल ,मैगजीन व नकद रुपए बरामद किए गए है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो0 शाहिद उर्फ बब्लू अपने घर में तस्करी के लिए कुछ हथियार रखे हुए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसकी सूचना के मिलते ही सदर डीएसपी अभिषेक आनंद, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विपिन सिंह एवं डीआईयू के द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया एवं मो0 शाहिद के घर छापेमारी की गई। जंहा छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर के बेड के नीचे से 7 पिस्टल, 6 अतिरिक्त मैगजीन, पूर्व में बेचे गए हथियार से मिले 1 लाख 97 हजार नगद रुपये के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।

वही पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार तस्कर ने बताया की गांव के ही मो0 शहादत से हथियार की फिनिशिंग और स्टार लगाने का काम करवाता हूं एवं हथियार फिनिश होने के बाद 25 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से बिक्री की जाती है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मो0 शहादत को भी गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।

 

Exit mobile version