Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरकोन के ग्राम सेमरा व डूमरकोन में कैंप आयोजित करते हुए पीएम आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए, पात्रता रखने वाले लाभुकों का दस्तावेज जमा लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बताया ज्यादातर यह मामला देखने को मिल रहा है कि आवास सूची में नाम जुड़वाने के नाम पर कई दलाल, लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसों की उगाही कर रहे हैं इन सभी के मद्दे नजर पहाड़ी क्षेत्र के डूमरकोन एवं सेमरा में कैंप का आयोजन करते हुए वैसे लाभार्थी जो पीएम आवास योजना के लिए पात्रता रखते हैं उनका नाम सूची में जोड़ने को लेकर उनसे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज लिए गए हैं।
मंगलवार आयोजित कैंप में लगभग 70 लोगों का दस्तावेज लिया गया है, वैसे लाभार्थी जिन लोगों का जॉब कार्ड अब तक नहीं बना है उन लोगों का भी सभी दस्तावेज लिया गया है, उनकी सूची बनाकर मनरेगा कार्यालय में जॉब कार्ड बनाने के लिए सूची भेजी जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े।
इसके साथ ही मौके पर मौजूद सभी ग्रामीणों को जागरूक किया गया है, जॉब कार्ड बनाने के लिए एवं पीएम आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए अगर किसी के द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो वह तत्काल इसकी शिकायत आकर बीडीओ के पास कर सकते हैं, मौके पर आवास सहायक एवं रोजगार सेवक पंचायत के मुखिया एवं उपमुखिया मौजूद रहे।