Home गोपालगंज पसंद के लड़के से शादी की ज़िद पर परिवार वालों ने की...

पसंद के लड़के से शादी की ज़िद पर परिवार वालों ने की बेटी की गला रेतकर हत्या

Bihar: गोपालगंज जिले के कोटवा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पसंद के लड़के से शादी की ज़िद पर परिवार वालों ने बेटी को खौफनाक मौत दे दी, मृतका के बड़े पिता और चाचा ने हाथ पैर पकड़ा पिता ने पहसुल से गला रेत उसकी हत्या कर दी मृतका की मां गुहार लगाती रही बचाने की मिन्नत करती रही हत्यारों ने मां को भी पीटा, ऑनर किलिंग को अंजाम देने के बाद पास के खेत में शव को फेंक कर तीनों आरोपी फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

हत्या के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, मृतक की मां ने बताया कि बेटी किरण मशानथाना गांव के एक युवक से प्रेम करती थी उसी से शादी करना चाहती थी लड़का भी तैयार था लेकिन किरण के पिता इंद्रदेव राम उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे मृतका की माँ ने बताया कि बेटी ने अपने पसंद के लड़के से शादी की बात कही परिवार को यह लड़का पसंद नहीं था, जिस कारण परिवार उसके खिलाफ हो गया रविवार की रात उसके पिता उसके चाचा और बड़े पापा घर पहुंचे और उसको मारने पीटने लगे।

बेटी को बचाने पहुंची मां को भी आरोपितों ने पीटा, मृतका जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद चाचा अमरदेव राम, बड़े पिता आराज्ञा राम ने उसका हाथ पैर पकड़ा और पिता ने उसकी गला रेत हत्या कर दी, जिसके बाद मौके पर ही छटपटाते हुए उसने दम तोड़ दिया, हत्या के बाद आरोपी शव को उठाकर पास के खेत में फेंक कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर सोमवार को पुलिस गांव पहुंची और मां का बयान दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस संबंध में एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली मौके पर नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस की अब तक की जांच में सभी बातें साफ हो चुकी है अपराधी  जल्द पकडे जाएंगे, लड़की कहीं और शादी करना चाहती थी और परिवार वाले कहीं और शादी करवाना चाहते थे इसी विवाद में हत्या की गई है।

Exit mobile version