Home चैनपुर पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, ASI से मारपीट सिपाही...

पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, ASI से मारपीट सिपाही को बंधक बनाने व हथियार छीनने का प्रयास

पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, एएसआई से मारपीट

बिहार, कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पठान टोली कुरैशी मोहल्ले में शुक्रवार की रात पशु तस्करों का दुस्साहस उस वक्त सामने आया, जब तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। पशु तस्करों और उनके सहयोगियों ने पुलिस पर पथराव किया, पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए, एक एएसआई के साथ मारपीट की गई, जबकि एक सिपाही को बंधक बनाने और उसका हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब एक बजे चांद थाना पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की बोलेरो तेज रफ्तार में आ रही है, जिसमें शराब लदे हुए हैं और आगे एक स्कॉर्पियो लाइनर चल रही है। सूचना के आधार पर धरौली राजा बाजार के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिस पदाधिकारी को कुचलने की कोशिश करते हुए वाहन भगा लिया।

इसके बाद चांद थाना के सामने भी बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, जहां दोबारा पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की गई। वाहन नहीं रुकने पर इसकी सूचना चैनपुर–चांद सर्किल इंस्पेक्टर को दी गई। खरिगांवा मोड़ पर चैनपुर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन वहां भी चालक पुलिस को चकमा देकर वाहन लेकर फरार हो गया।
चांद और चैनपुर थाना की संयुक्त टीम ने वाहन का पीछा करते हुए चैनपुर के कुरैशी मोहल्ले तक पहुंची, जहां सड़क खत्म होने के बाद आगे पानी भरे गड्ढे में बोलेरो फंस गई। इसके बाद चालक वाहन छोड़कर भागते हुए पास के जमाल कुरैशी के घर में घुस गया।

पुलिस ने जब बोलेरो की जांच की तो पाया कि पशुओं को बेरहमी से एक के ऊपर एक ठूंसकर लादा गया था। बोलेरो के शीशों पर अंदर की ओर मिट्टी का लेप लगाया गया था, ताकि बाहर से कोई अंदर झांक न सके।
पुलिस ने जिस घर में चालक छिपा था, उस घर के मालिक जमाल कुरैशी से चालक को सौंपने को कहा, जिसके बाद घरवालों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से बहस और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पुलिस पर पथराव कर दिया।
इस दौरान चैनपुर थाना के एक एएसआई के साथ मारपीट की गई, जिससे उनके बाएं पैर के घुटने में चोट आई। वहीं चांद थाना के एक सिपाही को बंधक बनाने की कोशिश की गई और उसका हथियार छीनने का प्रयास हुआ। स्थिति बिगड़ती देख सिपाही ने हवाई फायरिंग कर किसी तरह अपनी जान बचाई और हथियार सुरक्षित रखा।

हंगामे के बीच कुछ लोगों ने बोलेरो में लदे पशुओं को मौके से निकाल लिया। इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। भभुआ से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से अफसर कुरैशी, पिता जमाल कुरैशी को गिरफ्तार किया। साथ ही बिना नंबर प्लेट की बोलेरो और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अफसर कुरैशी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मामले में 13 नामजद एवं दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version