Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर वार्ड संख्या 5 दाईगंज मोहल्ले के एक व्यक्ति के पशु को चैनपुर के ही कुछ लोगों के द्वारा जबरन ले जाकर वध कर देने के मामले में पशु स्वामी के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग है जबकि दूसरे की पहचान भल्लू कुरैशी पिता स्वर्गीय अजमुल्ला कुरैशी के रूप में की गई है, जो चैनपुर के पठान टोली के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें की चैनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 5 दाईगंज मोहल्ला के निवासी भीम पासी पिता विश्वनाथ पासी ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए चैनपुर के गुलगुला कुरैशी, बुद्धू कुरैशी, भल्लू कुरैशी पर उनके मड़ई में बांधकर रखे गए काले रंग के सांढ को जबरन ले जाकर काट देने का आरोप लगाया गया था, उक्त मामले में भीम पासी के द्वारा कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया जबरन पशु को ले जाकर काट देने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ था मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिग है जबकि दूसरा भल्लू कुरैशी है, नाबालिग को बाल सुधार गृह जबकि भल्लू कुरैशी को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।