दरअसल पीओ की पत्नी प्रोफेसर डा. अनिता कुमारी ने चार सितंबर 2023 को महिला थाना में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी इसमें जानलेवा हमला करने सहित दोनों जुड़वां बच्चों को मारने की सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे, इसके बाद महिला थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पीओ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, डा. अनिता ने कई जगहों पर पति के काला धन को लेकर शिकायत की इस मामले में बुधवार को जिला पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने में जुटी है।