Home पटना पत्नी की मौत से गुस्साए बेटे ने मां बाप पर किया कुल्हाड़ी...

पत्नी की मौत से गुस्साए बेटे ने मां बाप पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मां की मौत

ns news

Bihar: पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्नी की मौत से गुस्साए बेटे ने अपने माता-पिता पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मां की मौत हो गई जबकि उसके पिता का इलाज जारी है बताया जा रहा है कि पेट दर्द के बाद युवक की पत्नी की मौत हो गई थी युवक ने परिवार वालों से कहा कि मां मेरी पत्नी पर जादू-टोना करती थी, युवक का कहना है कि उसकी मां उसकी पत्नी का कलेजा निकाल कर खा रही थी इसलिए मैंने उसे मार डाला वह मां-बाप को इसका दोषी मानता था इसलिए गुरुवार को उसने गड़ासी से दोनों पर हमला कर दिया जिसमें मां की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र गांव छोड़कर फरार है वही पुलिस ने दोनों महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है जबकि घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, दरअसल नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई गांव निवासी बद्री मांझी मजदूरी करता था वह अपने मां-बाप और पत्नी के साथ गांव में रहता था ऐसे में उसकी पत्नी कारू मांझी को गुरुवार की शाम अचानक पेट में जोर से दर्द हुआ बद्री मांझी अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया इसी क्रम में उसकी मौत हो गई। ‌

घटना के बाद गुस्साए बद्री मांझी अस्पताल से आया और अपने पिता आशीष मांझी और मां लालपरी देवी पर डायन होने का आरोप लगाने लगा और कहा कि उन्होंने ही उनकी पत्नी को तंत्र मंत्र कर मारा है अब उसे जिंदा करो जब मां ने इन आरोपों से इनकार किया तो गुस्साए पुत्र ने दोनों पर गड़ासी से हमला कर दिया जिससे मां की मौत हो गई वहीं पिता घायल हो गए हैं, घटना के संबंध में नौबतपुर एसआई राजाराम ने बताया कि घटना के बाद बद्री मांझी घर छोड़कर फरार है वही मामला पूरे इलाके में आग की तरह फैल गया है।

Exit mobile version